जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के भीखमपुर जलाशय के समीप एक मोटर साइकिल के नहर में गिरने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गयी और दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम जलाशय के समीप के गुजरते समय मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी, जिससे उसमें सवार राजकुमार गोड़ की मौके पर मौत हो गयी और दो बच्चे और एक महिला घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए जैतपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।