माॅर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की एक वाहन की टक्कर से मौत हो गई। दी। वह पांच दिन से अस्पताल में भर्ती थे। परिजन का कहना है पुलिस वाहन चालक का पता नहीं लगा पाई, जबकि घटना स्थल के आसपास कई जगह कैमरे लगे हैं।
लसूड़िया पुलिस के अनुसार 20 जनवरी को पावर हाउस के सामने से गुजर रहे धरमदास (80) रावत निवासी स्लाइस- 3 पानी की टंकी के पास स्कीम 78 को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सूचना के बाद बहू चेतना ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां शनिवार सुबह 5 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। पोते विशाल का आरोप है घटना के कुछ समय बाद ही पुलिस को सूचना दी थी, फिर भी कोई जवान घटना स्थल पर नहीं पहुंचा, जबकि घटना स्थल के पास मयंक ज्वेलर्स, यश बार सहित कई घरों में कैमरे लगे हैं। स्कीम नंबर 78 के चौराहे पर भी कैमरे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें देखा तक नहीं। वे अब अफसरों से पुलिस की लापरवाही की शिकायत करेंगे।